रिश्वत लेने के मामले में निलंबित की गई ब्यावर नगर परिषद की सभापति बबीता चौहान ने गुरुवार को उच्च न्यायालय के आदेश पर फिर से सभापति पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उच्च न्यायालय ने 6 मार्च को उन्हें पुनः बहाल करने के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि रिश्वत लेने के मामले में सभापति बबीता चौहान, उनके पति नरेंद्र चौहान व एक अन्य रिश्तेदार को एसीबी ने गत वर्ष गिरफ्तार किया था। उसके बाद बबीता को निलंबित कर दिया गया। इसके चलते सभापति का पद रिक्त रहा। बाद में शशि बाला सोलंकी को सभापति बनाया गया। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की कमला दगदी को सभापति का पद सौंपा गया। हाल ही में 1 दिन पूर्व कांग्रेस ने फिर से फेरबदल करते हुए सभापति पद पर कांग्रेसी पार्षद मैमूना बानो की ताजपोशी की थी। अब फिर से बहाली का आदेश आने के बाद बबीता चौहान ने सभापति का पद ग्रहण कर लिया है।
next post