A to E Beawar News Latest

अब बबिता ने फिर से सम्भाला सभापति का पदभार

रिश्वत लेने के मामले में निलंबित की गई ब्यावर नगर परिषद की सभापति बबीता चौहान ने गुरुवार को उच्च न्यायालय के आदेश पर फिर से सभापति पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उच्च न्यायालय ने 6 मार्च को उन्हें पुनः बहाल करने के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि रिश्वत लेने के मामले में सभापति बबीता चौहान, उनके पति नरेंद्र चौहान व एक अन्य रिश्तेदार को एसीबी ने गत वर्ष गिरफ्तार किया था। उसके बाद बबीता को निलंबित कर दिया गया। इसके चलते सभापति का पद रिक्त रहा। बाद में शशि बाला सोलंकी को सभापति बनाया गया। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की कमला दगदी को सभापति का पद सौंपा गया। हाल ही में 1 दिन पूर्व कांग्रेस ने फिर से फेरबदल करते हुए सभापति पद पर कांग्रेसी पार्षद मैमूना बानो की ताजपोशी की थी। अब फिर से बहाली का आदेश आने के बाद बबीता चौहान ने सभापति का पद ग्रहण कर लिया है।

News Source

Related posts

रूबरू कार्यक्रम 27 काे गहलाेत गार्डन में

Beawar Plus

Mercury Smart Classes Beawar

Rakesh Jain

परिचालकों के खाते में जुड़ेगी निशुल्क, मासिक पास की राशि

Beawar Plus