अध्यक्ष ने बताया कि ‘‘भारत बचाओ-संविधान बचाओ’’ का नारा पूरे प्रदेश में फैलाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी( एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल) केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं संविधान के प्रावधानों पर लगातार हो रहे प्रहार के विरोध में कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना दिवस के माध्यम से पूरे देश का ध्यान आकर्षित करना चाहती है ।
