Beawar News Editor's Picks Featured Latest

वार्ड 58 में घर घर जा कर सम्पूर्ण वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव किया गया

आज वार्ड 58 में घर घर जा कर सम्पूर्ण वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव किया गया । वार्ड 58 के जमादार श्री रॉबिन सिंह एवं श्री चेतन ने सम्पूर्ण वार्ड में दवाई छिड़काव का काम अच्छी तरह से सम्पूर्ण किया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद माया शंकर यादव, राकेश जैन, आशीष राजावत, विजय सिंघल, कालू पंजाबी, गजेंद्र व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे ।

Related posts

पंचायतराज चुनावों के लिए टीम पहुंची आज से पंच-सरपंच के नामांकन

Beawar Plus

Finance Point Beawar

Rakesh Jain

जीका वायरस से सतर्क करने के लिए अस्पताल में लगाए पोस्टर

Beawar Plus