आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित हो इसके लिए सभी सेक्टर प्रभारी एवं अधिकारी कार्यवाही करें। स्थानीय उपखंड कार्यालय परिसर में सेक्टर अधिकारियों की बैठक में बोलते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव के लिए सभी सेक्टर अधिकारी पूरा प्रयास करें। लोकसभा चुनाव को लेकर मसूदा विधानसभा 104 में 29 सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदान केंद्र का अवलोकन करने व क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव में शांतिपूर्ण निर्भीक मतदान कर सकें। मतदान केंद्रों का अवलोकन करने मतदान केंद्रों पर कमियों की जानकारी को लेकर तीन दिवस के पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेश दिए। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मसूदा विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक दलों के पोस्टर, झंडे, बैनर हटाने व विभिन्न शिलालेख के ऊपर कागज लगाने के आदेश जारी किए।