A to E Beawar News Latest

कचरा पात्र वितरित कर दिया स्वच्छता संदेश

स्थानीय एक निजी विद्यालय गीतांजलि पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय समाज उपयोगी उत्पादन कार्य शिविर का यहां समारोह पूर्वक समापन हो गया। संस्था प्रधान के अनुसार शिविर के दौरान शिविर भारतीयों को कढ़ाई बुनाई खाना बनाना चित्रकारी सहित सामाजिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान शिविर में भाग लेने वाले शिवराज क्यों ने कस्बे में एक स्वच्छता जागरूक रैली का भी आयोजन किया। रैली के बाद कस्बे के मुख्य बाजार में लगभग 100 से अधिक दुकानदारों को कचरा पात्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में सरपंच प्रेम सिंह रावत, समाजसेवी नरेंद्र पाल पदावत, प्रेमराज नोगिया, भवानी सिंह राजपुरोहित व रमेश दत्त शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

News Source

Related posts

Lucky Collection Shanti Tower at Beawar

Rakesh Jain

Gurukripa Investment & Finance Beawar

Rakesh Jain

Sethiya Fabrics Beawar

Rakesh Jain