श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारसमल खेतपालिया थे। इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री नरेन्द्र पारख ने भामाशाहों का आभार जताते हुए कहा कि सभागार को नवसज्जित करने से छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष जंवरीलाल शिशोदिया ने कहा कि समिति महिला सशक्तीकरण व शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बाद श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय व भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के रमेशचन्द मेड़तवाल, सम्पतराज छल्लाणी, गौतमचन्द गाेखरू, प्राचार्य डाॅ. आर .सी. लोढ़ा, प्रीति शर्मा, निधि पंवार, ज्योति चैहान, प्रवीण, सुनील, दिलीप, मोहित आदि उपस्थित थे।