लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को स्वीप टीम की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम में पोस्टर प्रतियोगिता व मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोलिंग बूथ, मतदान का अंगुली का निशान, वीवीपेट व इवीएम मशीन आदि के चित्र बनाए। प्रतियोगिता के बाद मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसे स्वीप सहप्रभारी देवकरण भाटी ने घर के सारे काम करेंगे फिर भी हम मतदान करेंगे नारे के साथ रैली को रवाना किया। जो ग्राम के विभिन्न गलियों व चौराहों से होती हुई फतेहपुरिया दोयम की चौपाल पर मतदाता जागरूकता सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर बीएलओ कैलाश चंद प्रजापत ने सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इसके बाद कार्यक्रम में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।