Advertising Agency, News & Media Beawar News Latest

रैली व पोस्टर प्रतियोगिता से मतदान के लिए किया जागरूक

लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को स्वीप टीम की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम में पोस्टर प्रतियोगिता व मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोलिंग बूथ, मतदान का अंगुली का निशान, वीवीपेट व इवीएम मशीन आदि के चित्र बनाए। प्रतियोगिता के बाद मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसे स्वीप सहप्रभारी देवकरण भाटी ने घर के सारे काम करेंगे फिर भी हम मतदान करेंगे नारे के साथ रैली को रवाना किया। जो ग्राम के विभिन्न गलियों व चौराहों से होती हुई फतेहपुरिया दोयम की चौपाल पर मतदाता जागरूकता सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर बीएलओ कैलाश चंद प्रजापत ने सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इसके बाद कार्यक्रम में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। 

News Source

Related posts

Sanskriti Butik Beawar

Rakesh Jain

शटडाउन के लिए डिस्कॉम एईएन से वाट्सएप ग्रुप पर लेनी हाेेगी इजाजत

Beawar Plus

अस्पताल के मेन रोड पर गड्ढों से लोग परेशान

Beawar Plus