भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर के तत्वावधान में बुधवार को शिवाजी दल द्वारा आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय व भगतसिंह दल द्वारा सुभाष विद्या निकेतन में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह में परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रतनलाल नाहर ने कहा कि परिषद का इस आयोजन को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले गुरुजनों व शिक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को निखारना है। समारोह में संरक्षक काशीराम जागेटिया व पूर्व सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। जबकि सचिव सत्यनारायण शर्मा ने गुरू की महिमा व गुरू का अपने जीवन में महत्व बताते हुए विद्यार्थियों से गुरू जनों के प्रति सम्मान सदैव बनाए रखने का आह्वान किया। समारोह के दौरान परिषद सदस्य रमेश चंद शर्मा ने नशा मुक्ति एवं महावीर जांगिड़ ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई। समारोह के दौरान परिषद पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा 14 गुरुजनों व 11 विद्यार्थियों सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान उदयसिंह दरोगा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में परिषद कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद नाहर, धनराज पंडवार, विद्यालय प्रबंध समिति सचिव संजीव कोठारी, कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहर सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय पोखरना ने किया। दूसरी अाेर भगतसिंह दल द्वारा सुभाष विद्या निकेतन में गुरुजनों को श्रीफल भेंट कर वंदन व विद्यार्थियों को कलम भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान परिषद अध्यक्ष विनोद नाहर, सचिव एसएन जोशी, राजेन्द्र पोमचा, राजेश सोनी, मनोज टेलर, विमल भंसाली, सिद्धार्थ बोरदिया, सुरेश शर्मा, श्याम शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।