A to E Beawar News Latest

स्वयंपाठी विद्यार्थी बन सकेंगे कॉलेज में नियमित विद्यार्थी

प्रथम वर्ष की स्वयंपाठी परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। वह अब द्वितीय वर्ष में नियमित प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए आयुक्तालय ने आदेश जारी किए हैं। 

प्राचार्य पुखराज देपाल व नोडल अधिकारी जलालुद्दीन काठात ने बताया कि आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में जिन विद्यार्थियों ने स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के रूप में सत्र 2019 में परीक्षा पास की है तथा 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे परीक्षार्थी स्नातक द्वितीय वर्ष में नियमित प्रवेश के लिए ई मित्र पर जाकर सीएएफ फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। जहां ऐसे विद्यार्थियों को कॉलेज में रिक्त सीटों व वरीयता के आधार पर नियमित प्रवेश दिया जाएगा। 

News Source

Related posts

स्टैंड तक पहुंचने लगीं प्राइवेट व अवैध बसें

Beawar Plus

डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर

Beawar Plus

धूमधाम से मनाई चैतन्य महाप्रभु की जयंती

Beawar Plus