A to E Beawar News Latest

बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगा शीतल जल

लाॅयंस क्लब ब्यावर सिटी की ओर से रोडवेज बस स्टैंड स्थित प्याऊ की मरम्मत का कार्य कराया गया। भीषण गर्मी में राहगीरों व यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा था। क्लब ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्याऊ में लगी मशीन की रिपेयरिंग कराई। वाटर कूलर की खराबी को सुधरवाया और नया जल कनेक्शन लेकर पाइप फिटिंग भी कराई। ताकि लोगों को ठंडा पानी मिल सके। क्लब के इस कार्य की रोडवेज प्रबंधन ने सराहना की। यात्रियों को भीषण गर्मी में भी शीतल जल मिल सकेगा। क्लब सचिव लॉयन मोहित भारद्वाज ने बताया कि इस मौके पर प्रकाश रांका, राजेंद्र गर्ग, हरीश मूंदड़ा, राजेश झंवर, रमेश महेश्वरी, राधावल्लभ माहेश्वरी अादि मौजूद थे।

News source

Related posts

Sonal Films and D.J. Sound Beawar

Rakesh Jain

परिषद ने बाजार से हटाए अतिक्रमण

Beawar Plus

Smart Choice Beawar

Rakesh Jain