अभियान के तहत पाैधराेपण, सुरक्षा का संकल्प
दैनिक भास्कर के एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान के तहत गुरूवार काे भास्कर की पहल पर भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में बिजनगर मार्ग स्थित माेक्षधाम पर सरपंच उमा वर्मा ने बिल्व पत्र का पेड़ लगा कर अभियान की शुरूआत की।इस दाैरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि परिषद भास्कर के अभियान के तहत ग्राम में 200 पाैधे लगाएगी।
अभियान के शुभारम्भ के दाैरान सरपंच उमा वर्मा ने कहा कि भास्कर की पहल से क्षेत्र में हरियाली का विकास हाेगा अाेर पर्यावरण भी शुद्ध हाेगा।इस दाैरान उन्हाेने अाम जनता से भास्कर के एक पेड़ जिन्दगी अभियान का हिस्सा बनकर अपनी भागीदारी निभाने का अाव्हान किया। इस दाैरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष शिव कुमार मेवाड़ा ने बताया कि परिषद भास्कर के एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान की प्रशंसा करती है अाेर भविष्य काे बेहतर बनाने के लिये प्रत्येक ग्रामीण काे अपनी जिम्मेदारी पर एक पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करनी चाहिये।इस दाैरान भाजपा नेता सुभाष वर्मा,मानद संरक्षक ओमप्रकाश सनाढ्य,पूर्व सरपंच तुलसी राम खींची,अमिताभ सनाढ्य,शिवजी मेवाड़ा,अरविन्द सेन, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सुमती कुमार हिंगड़,पवन जोशी दिलीप कुमार कमलेश तिवारी दैनिक भास्कर संवाददाता पंकज दवे सहित सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर भाविप सदस्य जितेंद दवे ओर तुलसी राम खींची ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 2 पाैधे लगा कर देखभाल करने का जिम्मा लिया।