A to E Beawar News Latest

आगार की 92 बसें सड़कों पर दौड़ी, आमजन को राहत

आगार की 92 बसें सड़कों पर दौड़ी, आमजन को राहत

चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही लागू हुई आचार संहिता लगने से रोडवेज कर्मचारियों की ओर से 20 दिन से चल रही हड़ताल खत्म हो गई। रविवार से काम पर लौटे आगार के कर्मचारियों के बाद रोडवेज बसों का संचालन हुआ। वहीं ब्यावर आगार को इस हड़ताल से ढाई करोड़ रुपए की राजस्व हानि हुई।

आगार के मुख्य प्रबंधक रघुराज सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तिथि घोषित होने से लागू हुई आचार संहिता के बाद रोडवेज कर्मचारी रविवार से वापस काम पर लौट आए। इससे रोडवेज बसों का फिर से सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। जहां पहले दिन आगार की 92 बसों का विभिन्न मार्गों पर संचालन किया गया। आगार से पहली बस सुबह 5:20 पर निम्बाहेड़ा के लिए रवाना की गई। इतने दिन तक चली हड़ताल टूटने से आमजन को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर पहले ही दिन जीसीए से ब्यावर आने वाली बस खरवा के निकट खराब हो गई। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। आगार प्रबंधन ने अन्य बस की व्यवस्था कर आगार पहुंचाया।

News Source

Related posts

Khatushyam chat Bhandar Beawar

Rakesh Jain

महात्मा गांधी सर्किल पर होगा ध्वजारोहण

Beawar Plus

परिचालकों के खाते में जुड़ेगी निशुल्क, मासिक पास की राशि

Beawar Plus