A to E Beawar News Latest

एसडी कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी व एनएसयूआई ने सौंपे ज्ञापन

एबीवीपी व एनएसयूआई ने सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय में एक-एक सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। सीटें कम होने के कारण प्रवेश से वंचित होने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग पहुंच कर कॉलेज प्राचार्य पुखराज देपाल को ज्ञापन सौंप कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग की। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि एसडी कॉलेज में शहर में 6 जिलों के विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए आते है, इसका मुख्य कारण कॉलेज में सभी विषय संचालित होते हैं जो विद्यार्थियों को आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन सीटें कम होने के कारण प्रति वर्ष कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो जाते हैं। सबसे अधिक नुकसान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है। ऐसे में दोनों संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य से कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग की है। सीटें नहीं बढ़ने पर दोनों ही संगठनों के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के हित के लिए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। एबीवीपी की ओर से ज्ञापन देने वालों में दुष्यन्त रावत, विनोद सामरिया, विजय सिंह रावत, करण चौधरी, मयंक सांखला, गौतम प्रजापत, हेमेन्द्र सिंह, गजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र साहू, सुभाष पंचमनी, गिरिश, युवराज, विवेक गुजराती आदि थे। इसी प्रकार एनएसयूआई से हेमन्त प्रजापति, राकेश रॉयल, प्रकाश पटेल,दिनेश कुमार, अभिज्ञान सिंघोदिया, हिमांशु खोकर, सुरेश कुमार सैन, आनन्द गुर्जर, पीयूष जैन, सोहन सिंह रावत, सुनील बेडा, किशोर पटेल, सुरेश सिंह, सुरेश माली, रूपेश, देव कुमार, सन्नी गोयल आदि शामिल थे। 

News Source

Related posts

Ganesh Steel Industries A Complete Range of Steel, Wooden and Plastic Furniture

Rakesh Jain

Sun Shine Ladies Beauty Parlour Beawar

Rakesh Jain

शोभायात्रा के साथ आर्य समाज का वार्षिकोत्सव शुरू

Beawar Plus