बाल सभा में सरकारी स्कूल में अधिक से अधिक नामांकन के लिए विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। उसके बाद कक्षा 1 से 4 व कक्षा 6, 7, 9 व 11 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम स्कूल में घोषित किया गया।
जहां वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा तथा विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड का वितरण स्कूल परिसर में कक्षावार परीक्षा परिणाम की घोषणा कक्षाध्यापकों द्वारा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। इसके अतिरिक्त एसडीएमसी की साधारण सभा व अभिभावक अध्यापक परिषद की संयुक्त बैठक का आयोजन भी विद्यालय परिसर में ही किया गया। विभाग के आदेशानुसार बाल सभा की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करा कर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य भी किया गया।
इसी क्रम में राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जसमीत सिंह संधू थे। विशिष्ट अतिथि मनोहर सिंह चांदावत, जिला शिक्षा अधिकारी रजिया सुल्ताना व रमाकांत पचौरी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान राजेश जिंदल ने की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जसमीत संधू ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। साथ ही किस प्रकार भारत की उच्च परीक्षाओं को उतीर्ण कर सफलता प्राप्त की जा सकती है, उसका गुरुमंत्र भी विद्यार्थियों को दिया गया। इसके बाद शिक्षक गुरुशरण गोयल ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया, नरेंद्र गहलोत ने राजीव गांधी शिक्षा पोर्टल व योगेश भाटी ने मिजल्स और रूबेला किस प्रकार फैलता है उसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पारी प्रभारी राजेंद्र प्रजापति, परमेश्वर सिंह, दिनेशचंद्र सिंगारिया, मुकेश चंद प्रजापति, हेमंत कुमावत, महेंद्र पाल वर्मा आदि उपस्थित था।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में बाल सभा में नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चांदावत मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि हाजी गुलाम थे। बाल सभा में छात्राओं व अभिभावक को प्रवेश से संबधी जानकारियां प्रदान की गई। जिसके बाद परीक्षा परिणाम में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। बालसभा में छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रदीप शर्मा, रविन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, मीरा वर्मा,संतोष चौहान, गीता शर्मा आदि उपस्थित थी।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालजी मौहल्ला की ओर से बलाड़ रोड स्थित बफार्नी धाम मंदिर में बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा की अध्यक्षता राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि अधिकारी चन्द्रप्रकाश ने की, मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी संदीप जैन व विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद वर्मा व मंदिर के मंहत हुक्मीचंद गिरी थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप जैन की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों को पूरे शिक्षा सत्र की शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर सारस्वत ब्राह्मण समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जोशी, टीकमचंद, सुनिता आदि उपस्थित थे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम आयोजित बाल सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक खीमराज कटारिया उपस्थित हुए। संस्था प्रधान देवकरण भाटी ने अभिभावकों व ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा नियुक्त पीएचएस मनीष जीनवाल, दिनेश चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडिया में पंचायत भवन में बाल सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर सम्बलनकर्ता उमेश सिंह राठौड, प्रभारी रामबाबू मेडतवाल, सुरेन्द्र, रेखा, नेहा, सुनीता, सुरज्ञान, कुसुमलता, गायत्री आदि उपस्थित थे। इसी तरह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरखेडा में बाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान अमरचंद जोशी ने शाला के विकास व बालकों के शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोट ने गणेश चौक में बाल सभा का आयोजन किया। प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर बाल सभा का उद्देश्य, विद्यालय की उपलब्धियों, सरकारी विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भामाशाह कन्हैया लाल, लक्मन सिंह ,भोलाराम, खुमान सिंह, ज्ञानचंद ,पारसमल जैन, केवलचंद, बालूराम, राजू सिंह, पूरण सिंह, हजारी सिंह, हरजीराम, राजेन्द्र, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।