A to E Beawar News Latest

ब्यावर लघु उद्योग संघ की ओर से ब्यावर बंद आज

ब्यावर लघु उद्योग संघ की ओर से ब्यावर बंद आज

ब्यावर लघु उद्योग संघ की ओर से राजस्थान से बाहर फेल्सपार लैंप्स, दाने के निर्गमन पर रोक की मांग को लेकर आज ब्यावर बंद किया जाएगा। लघु उद्योग संघ की ओर से प्रस्तावित ब्यावर बंद को कई व्यापारिक संगठनों व अन्य संस्थाओं ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। लगातार सातवें दिन भी शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मिनरल उद्योग पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान लोडिंग-अनलोडिंग सहित संबंधित समस्त कार्य पूरी तरह से बंद रहे। संघ की ओर से उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर किए जा रहे क्रमिक अनशन के चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कई उद्यमी धरने पर बैठे।

News Source

Related posts

ब्लॉक के 300 से अधिक स्कूलों में बाल सभा

Beawar Plus

पहले दिन 13 लोगों ने लिए नामांकन पत्र

Beawar Plus

अब ऑनलाइन जमा हो सकेगी डाकघर आरडी की मासिक किस्त

Beawar Plus