ब्यावर लघु उद्योग संघ की ओर से ब्यावर बंद आज
ब्यावर लघु उद्योग संघ की ओर से राजस्थान से बाहर फेल्सपार लैंप्स, दाने के निर्गमन पर रोक की मांग को लेकर आज ब्यावर बंद किया जाएगा। लघु उद्योग संघ की ओर से प्रस्तावित ब्यावर बंद को कई व्यापारिक संगठनों व अन्य संस्थाओं ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। लगातार सातवें दिन भी शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मिनरल उद्योग पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान लोडिंग-अनलोडिंग सहित संबंधित समस्त कार्य पूरी तरह से बंद रहे। संघ की ओर से उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर किए जा रहे क्रमिक अनशन के चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कई उद्यमी धरने पर बैठे।