A to E Beawar News Latest

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्यावर के चुनाव 17 नवंबर काे

राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) के होने वाले उपशाखा के चुनाव कार्यक्रम की बुधवार को घोषणा कर दी गई है। जिला मंत्री राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2019-20 के उपशाखा चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी महावीर वर्मा ने की है। जिसके तहत उपशाखा बिजयनगर के चुनाव 17 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में आयोजित होंगे। जिसमें चुनाव अधिकारी कुंज बिहारी ओझा व पर्यवेक्षक रतन सिंह देवड़ा होंगे। 24 नवम्बर में बडाखेडा के चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ाखेडा में होंगे, जिसके चुनाव अधिकारी धन्ना सिंह रावत व पर्यवेक्षक गुरूशरण गोयल, उपशाखा जवाजा व मसूदा के 1 दिसम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसदा में होंगे। चुनाव अधिकारी नेमीचंद यादव व पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रजापति को नियुक्त किया गया है। उपशाखा मसूदा के लिए चुनाव अधिकारी सीताराम शर्मा व नंद सिंह चौहान को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उपशाखा ब्यावर के चुनाव 8 दिसम्बर को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होंगे। जिसमें चुनाव अधिकारी राजेश जिंदल व पर्यवेक्षक रघुवीर सिंइह चौहान होंगे। मतदान दिवस को सुबह 8 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, नामांकन सुबह 9 से 11 बजे तक, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन सुबह 11.30 बजे, जांच कर अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।

News Source

Related posts

सिंघवी कटपीस Beawar

Rakesh Jain

आज से शुरू होगा प्रवेशोत्सव, शिक्षक चुनाव ड्यूटी में कैसे करेंगे कार्य

Beawar Plus

The Adhyayan Pre School

Rakesh Jain