A to E Beawar News Latest

रूबरू कार्यक्रम 27 काे गहलाेत गार्डन में

दैनिक भास्कर के जन सरोकारों से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक रूबरू कार्यक्रम भाग दाे 27 सितंबर काे ब्यावर के बिजयनगर रोड स्थित गहलोत गार्डन (घीसूजी जागीरदार का समारोह स्थल) में शाम 4 बजे हाेगा। नगर परिषद के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12, 13 अाैर 14 के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इसमें आ सकते हैं।रूबरू आम लोगों से जुड़े विभागों के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों को एक ही स्थान पर एकत्रित करने का एक महत्त्वपूर्ण और कामयाब मंच रहा है। दैनिक भास्कर के इस लोकप्रिय कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और अधिकारी व जनप्रतिनिधि उनका समाधान करते हैं। जो समस्याएं तत्काल निपटाई जा सकती हैं उन्हें हाथों हाथ निपटाया जाता है।
यदि आप उपरोक्त वार्डों के नागरिक हैं तो आप अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्या लेकर आ सकते हैं। इसके लिए आपको दैनिक भास्कर के चांगगेट के सामने शांति टावर स्थित कार्यालय में अपनी समस्याएं लिखित में देनी होंगी। समस्याएं रविवार शाम तक कार्यालय में जमा कराई जा सकती हैं। इनके समाधान के लिए 27 सितंबर की शाम 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में आप उपस्थित हो सकते हैं। वहां उपस्थित लोगों की मौजूदगी में आपकी समस्या मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी जाएगी।

News Source

Related posts

गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

Beawar Plus

35 बीघा गाेचर भूमि में 101 पौधे लगाए

Beawar Plus

बसों में होगी वीडियाेग्राफी, ईटीआईएम से मिलेंगे टिकट

Beawar Plus