A to E Beawar News Latest

अलग से एकत्र होगी गाय के लिए रोटी और संक्रामक कचरा

शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान गीले कचरे को अलग से संग्रहित करने के बाद अब गाय के लिए रोटी व संक्रामक कचरा भी अलग से एकत्र होगा। इसके लिए ऑटोटीपर में बॉक्स लगाना शुरू कर दिया है।
नगर परिषद की ओर से पिछले चार साल से डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 15 ऑटो टीपर लगाए गए है। इन ऑटो को वार्ड वार कचरा संग्रहण के लिए लगाया गया है। इन ऑटो में अब तक गीला व सूखा कचरा अलग अलग एकत्र कर डम्पिंग यार्ड में डाला जा रहा है। अब नगरपरिषद ने घरों से गाय के लिए रोटी व संक्रामक कचरे को अलग से एकत्र करने की पहल की है। इसके लिए ऑटो टीपर में ही अलग से पात्र लगाएं गए है। नगर परिषद की ओर से कचरा निष्पादन संयंत्र लगाए जाने हैं। अब तक नगर परिषद सीमा में कचरा निष्पादन संयंत्र नहीं लगाया जा सका है। इन संयंत्रों के जरिए गीले कचरे व सूखे कचरे का निष्पादन कर खाद सहित अलग-अलग किए जाने थे। इसके लिए परिषद प्रशासन की ओर से निजी संस्थाओं से भी सम्पर्क किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके अलावा पॉलीथिन को अलग से संग्रहित कर इसको निस्तारण किया जाना था। अब तक इसकी क्रियान्विति नहीं हो सकी है।

News Source

Related posts

विद्यार्थियों की खर्ची पर सरकार की नजर

Beawar Plus

तब की सोच, आज तक सहुलियत

Beawar Plus

मिकी सैलून Beawar

Rakesh Jain