शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान गीले कचरे को अलग से संग्रहित करने के बाद अब गाय के लिए रोटी व संक्रामक कचरा भी अलग से एकत्र होगा। इसके लिए ऑटोटीपर में बॉक्स लगाना शुरू कर दिया है।
नगर परिषद की ओर से पिछले चार साल से डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 15 ऑटो टीपर लगाए गए है। इन ऑटो को वार्ड वार कचरा संग्रहण के लिए लगाया गया है। इन ऑटो में अब तक गीला व सूखा कचरा अलग अलग एकत्र कर डम्पिंग यार्ड में डाला जा रहा है। अब नगरपरिषद ने घरों से गाय के लिए रोटी व संक्रामक कचरे को अलग से एकत्र करने की पहल की है। इसके लिए ऑटो टीपर में ही अलग से पात्र लगाएं गए है। नगर परिषद की ओर से कचरा निष्पादन संयंत्र लगाए जाने हैं। अब तक नगर परिषद सीमा में कचरा निष्पादन संयंत्र नहीं लगाया जा सका है। इन संयंत्रों के जरिए गीले कचरे व सूखे कचरे का निष्पादन कर खाद सहित अलग-अलग किए जाने थे। इसके लिए परिषद प्रशासन की ओर से निजी संस्थाओं से भी सम्पर्क किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके अलावा पॉलीथिन को अलग से संग्रहित कर इसको निस्तारण किया जाना था। अब तक इसकी क्रियान्विति नहीं हो सकी है।