A to E Beawar News Latest

आज से शुरू होगी कक्षा 10वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10 की परीक्षा गुरूवार से शुरू होने जा रही है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चूकी है। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने संग्रहण व परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक राजेंद्र प्रजापति व परीक्षा प्रभारी गुरुशरण गोयल ने कक्षा कक्षो का निरीक्षण व्यवस्था को जांचा। इसी तरह कक्षा 8 की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा भी गुरूवार से ही शुरू होगी। केन्द्राधीक्षक राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि सुबह अपने-अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से पेपर प्राप्त कर 8 बजे प्रश्न पत्रों को प्राप्त कर अपने अपने केंद्रों पर ले जाएंगे और जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा 8:30 से 11:45 आयोजित होगी। वहीं कक्षा 8 की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। पहले दिन कक्षा 10 मेें अंग्रेजी तथा कक्षा 8वीं की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। इस तैयारी में परमेश्वर सिंह, गोपाल सिंह, मोहन सिंह, आठवीं बोर्ड परीक्षा का प्रभारी मुकेश प्रजापति, विष्णु गोयल, जितेंद्र सिंह, मिश्रीलाल, प्रीति परिहार, कंचन परिहार, कल्पना कुमावत, नरेंद्र गहलोत आदि शिक्षकों को निर्देश प्रदान किए गए। 

47 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे आठवीं बोर्ड की परीक्षा : इसी प्रकार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) मसूदा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 8वीं बोर्ड भी शुरू होने जा रही है। इस बार डाईट क्षेत्र के सभी 10 ब्लॉक से करीब 47 हजार से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया है। डाईट की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। डाईट प्राचार्य रंजू रानी पारीक ने बताया कि डाईट क्षेत्र के 10 ब्लॉक में परीक्षा आयोजन के लिए कुल 377 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। 

News Source

Related posts

साल में 70 घंटे समर्पित करने का लिया संकल्प

Beawar Plus

स्मार्ट क्लास और ई लर्निंग सॉफ्टवेयर से दक्ष होंगे कॉलेज

Beawar Plus

NF Roasted Beawar

Rakesh Jain