A to E Beawar News Latest

आज से शुरू होगी कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा

जिला समान परीक्षा योजना(माध्यमिक) के तहत जवाजा ब्लॉक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। जहां कक्षा 9वीं की 25 व 11वीं की 27 अप्रैल तक संचालित होगी। दोनों कक्षाओं के करीब 30 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बुधवार से शुरू होने वाली कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 7.30 से 10.45 तक तथा दूसरी पारी 11.15 से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित होगी। कक्षा 11वीं की पहली परी में अंग्रेजी व द्वितीय पारी में संगीत विषय व कक्षा 9वीं की दूसरी पारी में हिन्दी की परीक्षा की होगी।

News Source

Related posts

Royal Pizza Club Buy 1 Get 1 FREE

Rakesh Jain

उपखंड में 23 केंद्रों पर आज से हाेगी सीनियर सेंकडरी की परीक्षाएं

Beawar Plus

Beawar Plus Sunday Prize

Rakesh Jain