A to E Beawar News

तेजा मेले के लिए समितियों का गठन

नगर परिषद प्रशासन की ओर तीन दिवसीय ऐतिहासिक तेजा मेले में सुचारू व्यवस्था के लिए बुधवार को विभिन्न समितियों का गठन किया गया। आयुक्त राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि मेले में सुचारू संचालन के लिए परिषद की टीम के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई। 

स्वागत समिति में संयोजक दलपतराज मेवाड़ा, सदस्य ज्ञानदेव झंवर, बाबूलाल पंवार, निशा, मंगत सिंह, हनुमान चौधरी और मेमुना बानो काे, निगरानी समिति में संयोजक बाबूलाल पंवार, सदस्य लीला प्रजापति, मोहन सिंह चौहान, भगवतसिंह, सीमा शर्मा, देवेंद्र सेन, प्रकाश परिहार काे लिया गया है। वहीं वित्त समिति में संयोजक भरत बाघमार, सदस्य सूबेदार मोहनलाल, जाहिदा बानो, राहुल चतुर्वेदी, मनोज बाबेल और राधेश्याम प्रजापत काे, सांस्कृतिक समिति में संयोजक विजेंद्र प्रजापति, सदस्य ज्ञानदेव झंवर, गुरुबचन सिंह, जाहिदा बानो और नरेश कनोजिया काे शामिल किया गया है। पुरस्कार समिति में संयोजक नरेश कनोजिया, महेंद्र सिंह गौड, हनुमान सिंह चौधरी, कमला रावत, पूजा कुमावत और सीता देवी तौशिक काे, टेंट समिति में संयोजक सीमा शर्मा, सदस्य लेखराज कंवरिया, विनोद खाटवा, कांता ग्वाला और ईश्वर तंवर काे, राजस्व समिति में संयोजक ज्ञानदेव झंवर, सदस्य महेंद्र सिंह गौड, भगवत सिंह, मोती सिंह सांखला, लाड बाई खटोड़ और कैलाश गहलोत काे तथा खेलकूद समिति में संयोजक लीला देवी प्रजापति, सदस्य रविंद्र जॉय, राहुल चतुर्वेदी, सोहनलाल मेघवाल, अर्चना जैन और सरोज तुनगरिया काे जिम्मेदारी साैंपी गई है। 

प्रचार समिति में संयोजक हनुमान चौधरी, सदस्य सरोज तुनगरिया, अंगदराम अजमेरा, मेमुना बानो और कैलाश गहलोत। 

स्टेज व्यवस्था – संयोजक महेंद्र सिंह गौड, सदस्य विनोद खाटवा, कौशल्या तुनगरिया, कमला रावत, जाहिदा बानो और सरोज तुनगरिया काे, सफाई समिति में संयोजक ईश्वर तंवर, सदस्य शशिबाला सोलंकी, सोहनलाल मेघवाल, प्रकाश परिहार, विजेंद्र प्रजापति और ज्ञानदेव झंवर काे, माइक समिति में संयोजक सूबेदार मोहनलाल, सदस्य गुरुबचन सिंह, मेमुना बानो, नरपत सिंह और जाहिदा बानो काे, रोशनी समिति में संयोजक हनुमान सिंह चौधरी, सदस्य प्रकाश परिहार, विनोद खाटवा, नरेश कनोजिया और कांता ग्वाला काे, सेदरिया समिति में संयोजक सीतादेवी तौशिक, सदस्य राधेश्याम प्रजापत, सोहनलाल मेघवाल और लीला देवी प्रजापति काे, दंगल समिति में संयोजक राहुल चतुर्वेदी, सदस्य भरत बाघमार, कैलाश गहलोत, ज्ञानदेव झंवर, अंगदराम अजमेरा, कौशल्या तुनगरिया और सरोज तुनगरिया, निमंत्रण समिति – संयोजक कमला दगदी, सदस्य सुनील मूंदड़ा, संपति बोहरा, दलपतराज मेवाड़ा, विजेंद्र प्रजापति, ज्ञानदेव झंवर, भरत बाघमार, लीला देवी प्रजापति, विनोद खाटवा, रविंद्र जॉय और महेंद्र सिंह गौड काे शामिल िकया गया है। 

News Source

Related posts

रेडियोग्राफर्स ने किया दो घंटे काम का बहिष्कार

Beawar Plus

Beawar विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा

Rakesh Jain

वाहन विक्रेताओं को सोमवार को अधिकतम तीन व्यक्तियों के लिए कार्यालय खोलने की स्वीकृत हो सकेगा विक्रित वाहनों का दस्तावेजीकरण, वाहन कर जमा करने एवं बीमा स्वीकृति के लिए आरटीओ, डीटीओ को करना होगा आवेदन

Rakesh Jain