नगर परिषद की ओर से सोमवार को अनाधिकृत निर्माण रोकने व मुख्य बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाए। इस दौरान टीम ने बजारी गली में निर्माणाधीन भवन पर काम रुकवाते हुए मौके पर नोटिस जारी किया। इसमें परिषद की बिना अनुमति दुकान का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि परिषद नोटिस को नजरंदाज किया तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम ने निर्माण कार्य मे प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए।
जानकारी के अनुसार आयुक्त के निर्देश पर टीम ने मुख्य बाजार में भी कार्रवाई की। इससे सब्जी विक्रेताओं और दुकानों के आगे सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। शाम के समय चांग गेट तथा अंबेडकर सर्किल के यहां पहुंचे परिषद कर्मचारियों ने सर्किल के चारों और बैठकर सब्जी बेचने वालों को वहां से हटाया तथा दुकानों के आगे सामान रखकर किए गए अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया। चांग गेट क्षेत्र में की गई अतिक्रमण की कार्यवाहीं के कारण शहर के पाली बाजार में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। टीम ने बार बार समझाइश बाद भी नही मानने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क तक रखे सामान को भी जब्त किया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान समझाइश करते अधिकारी।