A to E Beawar News Latest

परिषद विकास कार्यों पर खर्च करेगी 1.60 करोड़ रुपए

शहर विकास और सौंदर्यीकरण अभियान के तहत नगर परिषद विभिन्न विकास कार्यों पर 1.61 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके लिए आयोजित बैठक में सभापति बबीता चौहान ने जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर परिषद प्रशासन को इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया जारी करने के निर्देश दिए। 

नगर परिषद प्रशासन की ओर से इस संबंध में कुल 1 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपए के कुल 11 काम के संबंध में टेंडर प्रक्रिया जारी की। इसके तहत 23 जुलाई से निविदा प्रपत्र को डाउनलोड करने, 13 अगस्त निविदा प्रपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि, 14 अगस्त को निविदा प्रपत्र प्रोसेसिंग फीस, बोली प्रतिभूति राशि के डिमांड ड्राफ्ट, बैंकर चैक परिषद की निर्माण शाखा में प्रस्तुत करने के साथ 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक निविदा खोलने की तिथि तय की गई। 

News Source

Related posts

Shree Vivek Career Classes Beawar

Rakesh Jain

आदर्श विद्या मंदिर व सुभाष विद्या निकेतन में गुरुअाें का किया सम्मान

Beawar Plus

Radhika Marketing Beawar

Rakesh Jain