A to E Beawar News Latest

चक्रवाती तूफान ‘डे’ का दिखा असर, तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

चक्रवाती तूफान ‘डे’ का दिखा असर, तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

देश के तटवर्ती इलाके उडीशा में आए चक्रवाती तूफान ‘डे’ का असर रविवार को शहर में भी देखने को मिला। रविवार को दिनभर शहर व आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा है। शहर में अलसुबह से ही रुक-रुक कर कभी तेज व कभी कभी धीरे बारिश का दौर जारी हुआ। बारिश के चलते गत कई दिनों से पड़ रही गर्मी से निजात और तापमान में काफी गिरावट आई। बारिश के चलते शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग की ओर से दो दिन पूर्व ही 22 व 23 सितंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की चेतवानी जारी कर दी गई थी। जिसके कारण प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। भारतीय मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी कर उपखंड आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को राजकीय अवकाश रविवार के दिन किसी भी सूरत में मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए थे। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने एक आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोडने के आदेश जारी किए थे। मुख्यालय से जारी आदेशों के अनुसार मौसम विभाग 23 सितंबर रविवार को समूचे पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में येलो वॉर्निंग जारी की गई थी।

News Source

Related posts

नगर परिषद 50 बूथों पर करेगी फर्नीचर की व्यवस्था

Beawar Plus

VKworld G1 4G Smartphone -5.5 inch Android 5.1 MTK6753 64bit Octa Core 3GB RAM 8MP + 13MP Camera 5000mAh

Rakesh Jain

Rajasthan Computer Institute of Information Technology Beawar

Rakesh Jain