स्वायत्त शासन विभाग द्वारा डेार टू डेार कचरा संग्रहण पर लगाए जाने वाले शुल्क काे लेकर विरोध शुरू हाे गया है। राज्य कर्मचारी महासंघ अजमेर ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि इससे आमजन पर आर्थिक बोझ पडेगा। महासंघ आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के साथ आन्दोलन करेगा। नगर निगम में पर्याप्त बजट अाने के बावजूद राज्य सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स लगाकर अन्याय कर रही है। इस मामले काे लेकर बुलाई बैठक में अध्यक्ष कान्ति कुमार शर्मा, त्रिलोकचंद यादव, दिनेश शर्मा, गुलाबसिंह भाटी, मोहन जाट, सहित कई लाेग माैजूद थे।