A to E Beawar News Latest

डेार टू डेार कचरा संग्रहण शुल्क का विरोध

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा डेार टू डेार कचरा संग्रहण पर लगाए जाने वाले शुल्क काे लेकर विरोध शुरू हाे गया है। राज्य कर्मचारी महासंघ अजमेर ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि इससे आमजन पर आर्थिक बोझ पडेगा। महासंघ आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के साथ आन्दोलन करेगा। नगर निगम में पर्याप्त बजट अाने के बावजूद राज्य सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स लगाकर अन्याय कर रही है। इस मामले काे लेकर बुलाई बैठक में अध्यक्ष कान्ति कुमार शर्मा, त्रिलोकचंद यादव, दिनेश शर्मा, गुलाबसिंह भाटी, मोहन जाट, सहित कई लाेग माैजूद थे।

News Source

Related posts

Maharaja The School Beawar

Rakesh Jain

नगर परिषद चुनाव के तहत तीन दिन पहले ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार काे हो जाएगा।

Beawar Plus

Gokul Medical Beawar

Rakesh Jain