A to E Beawar News Latest

बस सेवा फिर से शुरू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जिला किसान संघ अजमेर ने ब्यावर-आसनजिलेलाव बस सेवा फिर से शुरू करने की मांग की। किसान संघ अजमेर के अध्यक्ष गणपत सिंह मुग्धेश, ब्यावर शाखाध्यक्ष तेज सिंह रावत, कलालिया सरपंच प्रेमलता, ग्रामीण लक्ष्मण सिंह, हरिसिंह, नारायण सिंह, घीसासिंह, प्रतापसिंह, मीठासिंह, गाेपाल सिंह समेत अन्य कई ग्रामीणों ने मुख्य प्रबंधक ब्यावर डिपो रघुवीर सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग उठाई कि ब्यावर- आसन जिलेलाव वाया 16 मील चौराहा रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोडवेज के बंद होने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधक ने ग्रामीणों की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने का आश्वासन देते हुए शीघ्र बस सेवा काे शुरू करने का आश्वासन दिया है।

News Source

Related posts

Beawar News दोहरीकरण के कारण प्रभावित रहेगा ब्यावर अहमदाबाद मार्ग

Rakesh Jain

Jeans Collection Beawar

Rakesh Jain

बसें मिली तो स्टाफ की कमी

Beawar Plus