A to E Beawar News Latest

विद्यार्थियों को किया कॉपियों का वितरण

सातों बायासा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को सरकारी विद्यार्थियों कॉपियों का निशुल्क वितरण किया गया। ट्रस्ट की ओर से फतहपुरिया दोयम स्थित सरकारी विद्यालय में 300, डिग्गी मौहल्ला स्थित विद्यालय में 205, सेंदड़ा रोड स्थित सरकारी विद्यालय में 96, कृष्णा कॉलोनी स्थित सरकारी विद्यालय में 62, गोविंदपुरा स्थित सरकारी विद्यालय में 50 व बिचड़ली मौहल्ला स्थित सरकारी विद्यालय में 29 विद्यार्थियों को कॉपियों का निशुल्क वितरण किया गया। अतिथि हनुमान प्रसाद चौहान व अनंतराम पोद्दार मौजूद रहे।

News Source

Related posts

मेगा ट्रेड फेयर परवान पर

Beawar Plus

शहर के चांग गेट से पांच बत्ती तक डिवाइडर हटेगा, रेलिंग नहीं लगेगी

Beawar Plus

Download BEAWAR PLUS and WIN Smartphone

Rakesh Jain