A to E Beawar News Latest

डीएलबी ने मांगी पालना रिपोर्ट

नगर परिषद सभापति के पद को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। अदालत के आदेश की पालना में तय है कि बबीता चौहान ही सभापति होंगी। स्वायत शासन विभाग ने शुक्रवार को अदालत के स्थगन आदेश की पालना कराकर कार्रवाई रिपोर्ट आयुक्त से मांगी है। उच्च न्यायालय ने रिश्वत लेने के मामले में निलिबत की गईं सभापति बबीता चौहान की ओर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद स्वायत्त शासन विभाग से जारी निलबन आदेश पर आगामी आदेशों तक रोक लगाई है। इस आदेश की प्रति लेकर बबीता चौहान गुरुवार शाम को अपने समर्थकों के साथ परिषद कार्यालय पहुंची और कुर्सी पर बैठकर कार्यभार ग्रहण करने संबंधी आयुक्त को लिो गए सूचना पत्र पर दस्तखत किए। कार्यभार ग्रहण करने संबंधी की गई इस कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया। उनके जाने के कुछ देर बाद ही सभापति की कुर्सी पर स्वायत शासन विभाग की ओर से एक दिन पूर्व मनोनीत मेमूना बानों कुर्सी पर काबिज हो गई। उन्होंने बिना विभाग के आदेश पर बबीता चौहान के सभापति कक्ष में आने और कुर्सी पर बैठकर कार्यभार ग्रहण करने संबंधी कार्रवाई करने पर आपत्ति जताई थी। इसके चलते असमंजस के हालात बन गए। स्वायत शासन विभाग से शुक्रवार को स्पष्ट आदेश मिलने के बाद तय हो गया है कि आगामी आदेश तक बबीता चौहान ही नगर परिषद की सभापति होंगी। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से सवा दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने पर स्वायत्त शासन विभाग ने सभापति व पार्षद पद से बबीता चौहान को निलिबत कर दिया था। निलबन पर मिला स्टे आदेश लेकर जब वह गुरुवार को नगर परिषद पहुंची एवं कार्यभार ग्रहण कराने के लिए कहा तो नगर परिषद प्रशासन ने यह कहकर टालने का प्रयास किया कि निलबन स्वायत शासन विभाग ने किया है। ऐसे में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश भी स्वायत्त शासन विभाग से ही लेकर आएं। दो दिन में हो गई विदाईकांग्रेस के बीच स्थानीय स्तर पर चल रही आंतरिक गुटबाजी के चलते सभापति पद से कमला दगदी को हटाकर उनके स्थान पर मेमूना बानों को मनोनीत किया गया था। मेमूना बानों ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। एक दिन बाद ही सभापति पद से निलिबत बबीता चौहान को स्टे मिल गया। हालांकि मेमूना और उनके समर्थकों ने स्वायत शासन विभाग से आदेश नहीं होने का हवाला देकर सवाल खड़ा किया था। अब स्वायत शासन विभाग ने अदालत के आदेश की पालना कराने के आयुक्त को निर्देश दिए हैं। ऐसे में मेमूना बानो महज दो दिन की सभापति रहीं। दिनभर रही ऊंहापोह की स्थितिसभापति पद को लेकर शुक्रवार को दिनभर ऊंहा-पोह की स्थिति बनी रही। दिनभर सभापति पद को लेकर नाम को लेकर चर्चा चलती रही। सभापति पद के लिए डीएलबी से आदेश आने के बाद इस ऊंहा-पोह की स्थिति पर विराम लगा। जबकि सुबह से ही लोगों की नजर नगर परिषद की गतिविधियों पर लगी रही। इनका कहना हैस्वायत्त शासन विभाग के आदेश मिल गए हैं। कार्यभार ग्रहण कराकर पालना रिपोर्ट भिजवा दी जाएगी

News Source

Related posts

Beawar News एकेएच में नाक का जटिल ऑपरेशन सफल

Rakesh Jain

बिजली कटाैती महीने भर में कहां हाेगी, डिस्काॅम देगा सूचना

Beawar Plus

समस्याअांे से जूझ रहा है सभापति का वार्ड

Beawar Plus