सेंदड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सराधना के पास रोडवेज बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। ट्रक व रोडवेज बस आपस में रगड़ते हुए निकले। इससे रोडवेज बस में सवार कुछ सवारियां चोटिल हो गई। इन सवारियों में दो विदेशी युवा भी नजर आ रहे है। बाद में यह विदेशी युवा बस स्टैंड पर पहुंचे एवं दूसरी बस में सवार होकर आगे के लिए रवाना हो गए। विदेशी होने के बावजूद चिकित्सा प्रशासन एवं रोडवेज प्रबंधन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इन्होंने पूछताछ की खिड़की पर जानकारी ली। बाद में दूसरी बस में सवार होकर आगे के लिए रवाना हुए। जानकारी अनुसार सराधना के पास सिरोही से जयपुर जा रही बस एक ट्रक से रगड़ खाते निकली। इससे रोडवेज बस में सवार कुछ यात्री चोटिल हो गए। इनमें दो सवारियां विदेशी नजर आ रही है। इनके चोटिल होने से अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद ब्यावर बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां से दूसरी बस में सवार होकर आगे के लिए रवाना हो गए। प्रशासन की ओर से इनके बारे में जानकारी जुटाने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए गए। जबकि कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दे रखे है। इसके बावजूद यह अन्य सवारियों से भरी बस में ही आगे के लिए रवाना हुए। वों निकल गए, नहीं दिया ध्यान…रोडवेज बस स्टैंड पर खिड़की पर जानकारी ली एवं अन्य बस में सवार हुए। जिस बस में सवार हुए। उसमें भी सवारियों का दबाव था। इसके बावजूद रोडवेज प्रबंधन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। जबकि कोरोना को लेकर एक दिन पहले ही जागरुकता के लिए बैनर लगाया था। इसके बावजूद वों बस स्टैंड पर घूमे, अमृतकौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बावजूद प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें मास्क पहनने तक की किसी ने सलाह नहीं दी।यह कहकर टाली गंभीरता…अस्पताल सूत्रों की माने तो दो विदेशी युवक आए थे। उनके नाक पर खून आ रहा था। उनके गंभीर चोट नहीं थी। उन्हें खासी, जुकाम या अन्य प्रकार की समस्या नहीं थी। उन्हें चोट लगने से हल्का सा खून जमा था। जिसका उपचार किया गया। जबकि विदेशी युवक इस दौरान परेशान नजर आए। वापस रवाना होते समय भी वो भीड़ वाली बस में सवार होकर रवाना हुए। उन्हें सुविधायुक्त बस में रवाना करने की ओर भी ध्यान नहीं दिया गया।हमारे पहुंचने से पहले हो गए रवानारोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सेंदड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सेंदड़ा थाना पुलिस का कहना था कि उनके पहुंचने से पहले ही सवारियां अन्य वाहनों से रवाना हो गई। अगर इसमें विदेशी युवक थे। उनकी जानकारी में नहीं है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया।इनका कहना है…रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई जानकारी नहीं है। विदेशी यात्री के बस स्टैंड पर आने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है।-रघुराजसिंह राजावत, मुख्य प्रबंधक, ब्यावर आगारआज ब्यावर से बाहर हूं। इस मामले में उपनियंत्रक या कार्यवाहक पीएमओ से जानकारी ले।-डॉ. आलोक श्रीवास्तव, पीएमओ, अमृतकौर चिकित्सालयविदेशी के अस्पताल में उपचार करवाने की कोई जानकारी नहीं है। विदेशी पर्यटक अगर लम्बे समय से यहीं रह रहा है तो कोई खास बात नहीं है। हाल ही में अगर यात्रा कर आया है तो उसकी जांच की जानी चाहिए। ऐसा कोई मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है।
previous post