स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में 13 जुलाई को राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के छात्रों को आयुक्तालय की साइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। महाविद्यालय कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर आवेदन भरकर 30 जून तक परीक्षा प्रभारी विजय कुमार बंशीवाल को जमा करवाने हैं। सामान्य ज्ञान परीक्षा में गत शिक्षा सत्र में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं 30 जून 2019 तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में राज्य एवं जिला स्तर एवं महाविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।