A to E Beawar News Latest

महाप्रभावक सदस्य बनने पर किया बहुमान

महाप्रभावक सदस्य बनने पर किया बहुमान

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ का 56वां राष्ट्रीय अधिवेशन रतलाम में संपन्न हुआ। इस दौरान ब्यावर निवासी प्रेमचंद डेढिय़ा व छोटीबाई नाहर का बहुमान किया गया। इनका महाप्रभावक सदस्य बनने के उपलक्ष्य में प्रेमचंद डेढिय़ा व छोटीबाई नाहर का बहुमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचंद डागा, महामंत्री धर्मेंद्र आंचलिया, समता बहू मंडल अध्यक्ष प्रभाजी देशहलरा ने किया। विशेष अतिथि सुनील पारसमल खेतपालिया ने महाप्रभावक सदस्य बनने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्यावर संघ से सोहनलाल रांका, गौतमचंद चौधरी, पारसमल खेतपालिया, अंकुश बोहरा, उत्तमचंद चौधरी, निहालचंद कोठारी, श्रेणिक नाहर, प्रवीण बड़ौला बहुमंडल से वीना नाहर, शशिकला डांगी समेत संघ के सदस्य उपस्थित थे।

News Source

Related posts

अमृतकौर अस्पताल में 53 लाख की लागत से लगेगा रूफ टॉप सोलर सिस्टम

Beawar Plus

स्कूल जाने का मार्ग क्षतिग्रस्त पानी भरने से विद्यार्थी परेशान

Beawar Plus

A-one Somya Shringar Beauty Parlor Beawar

Rakesh Jain