A to E Beawar News Latest

जमातुल अलविदा की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

मुस्लिम समुदाय में रमजान के पवित्र महीने के चौथे शुक्रवार को जमातुल अलविदा आखिरी जुम्मा की नमाज अदा कर नमाजियों ने क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली के साथ विश्व शांति की दुआ की। 

स्थानीय राजनगर स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम इरफान रजा नईमी ने जुम्मे की नमाज अदा करवाने से पहले अपने खुतबे में कहा कि रमजान के आखिरी 10 दिन के अशरे में एक रात ऐसी है जिसमें इबादत का सवाब हजारों महीना की इबादत से बेहतर है। अर्थात 84 महीना इबादत से ज्यादा है। उनमें से 27 वीं शब भी एक है जो 1 जून शनिवार को है। जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी एवं मदीना मस्जिद चंदा कॉलोनी में रज्जाक भाई पेंटर एवं अन्य एतकाफ में बैठकर पिछले 5 दिनों से लगातार रोजा, नमाज, तिलावत, इबादत कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे है। जो चांद दिखाई देने पर घर लौटेंगे। 

ईदगाह कब्रिस्तान कमेटी सदर मेहरुद्दीन ने बताया कि इबादत के दौर के साथ ईद की तैयारियां जोर पर है। ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे होगी। चांद दिखाई देने पर 5 जून को ईद मनाई जायेगी। अन्यथा 30 रोजे पूरे कर 6 जून को ईद मनाई जाएगी। कब्रिस्तान स्थित ईदगाह में सामूहिक नमाज होगी। 

News Source

Related posts

स्वायत्त शासन विभाग ने 60 दिन के लिए बढ़ाया सभापति सोलंकी का कार्यकाल

Beawar Plus

ब्यावर में सैनिक भर्ती मुख्यालय खोला जाए

Beawar Plus

ब्यावर डिपो की राेडवेज बसाें का 8 रूट पर संचालन बंद

Beawar Plus