A to E Beawar News Latest

जमातुल अलविदा की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

मुस्लिम समुदाय में रमजान के पवित्र महीने के चौथे शुक्रवार को जमातुल अलविदा आखिरी जुम्मा की नमाज अदा कर नमाजियों ने क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली के साथ विश्व शांति की दुआ की। 

स्थानीय राजनगर स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम इरफान रजा नईमी ने जुम्मे की नमाज अदा करवाने से पहले अपने खुतबे में कहा कि रमजान के आखिरी 10 दिन के अशरे में एक रात ऐसी है जिसमें इबादत का सवाब हजारों महीना की इबादत से बेहतर है। अर्थात 84 महीना इबादत से ज्यादा है। उनमें से 27 वीं शब भी एक है जो 1 जून शनिवार को है। जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी एवं मदीना मस्जिद चंदा कॉलोनी में रज्जाक भाई पेंटर एवं अन्य एतकाफ में बैठकर पिछले 5 दिनों से लगातार रोजा, नमाज, तिलावत, इबादत कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे है। जो चांद दिखाई देने पर घर लौटेंगे। 

ईदगाह कब्रिस्तान कमेटी सदर मेहरुद्दीन ने बताया कि इबादत के दौर के साथ ईद की तैयारियां जोर पर है। ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे होगी। चांद दिखाई देने पर 5 जून को ईद मनाई जायेगी। अन्यथा 30 रोजे पूरे कर 6 जून को ईद मनाई जाएगी। कब्रिस्तान स्थित ईदगाह में सामूहिक नमाज होगी। 

News Source

Related posts

Imported New Sricam SP012 720P H.264 Wifi IP Camera Wireless ONVIF Security

Rakesh Jain

आपत्ति स्वीकार सरकार ने अंतिम प्रकाशन में शामिल की महापुरुषों के नाम की सड़क, जन प्रतिनिधियों ने मामले में जताई थी आपत्ति

Beawar Plus

शहरी क्षेत्र में 15 ट्रांसफार्मर किए स्थापित

Beawar Plus