जेएमडी अस्पताल रिसर्च सेंटर में 26 मार्च को घुटना रोगियों कमर दर्द के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जेएमडी चेरीटेबल ट्रस्ट की सचिव डॉ.आशा खन्ना ने बताया कि इस शिविर में खून जांच, एक्स रे आदि में छूट देने के साथ ही हड्डी का गलत जुड़ना, हड्डी का जुड़ना, रीड की हड्डी के दोष, जोड़ो़ं में दर्द, जोड़ों में खून भरना, जोड़ का चलना आदि के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श ऑपरेशन उपलब्ध करवाया जाएगा।