A to E Beawar News Latest

कबड्डी प्रतियोगिता में खूटियां की टीम विजेता

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर के तत्वाधान में आयोजित मसूदा खंडस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्‌डी प्रतियोगिता के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खूटियां की टीम विजेता रही। शारीरिक शिक्षक हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खूटियां व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशलपुरा के बीच हुआ। इसमे खूटियां की टीम ने कुशलपुरा को करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. कुंजलता सारस्वत, सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक जयसिंह अरोड़ा सहित अन्य ने विजेता टीम को सम्मानित किया

News Source

Related posts

Ganesh Steel Industries A Complete Range of Steel, Wooden and Plastic Furniture

Rakesh Jain

ब्यावर में महिलाओं ने किया पुरुषों की तुलना में 3.43 प्रतिशत अधिक मतदान

Beawar Plus

Ganpati Vastra Bhandar Beawar

Rakesh Jain