A to E Beawar News Latest

लायन्स क्लब ब्यावर क्लासिक को मिला सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड

लायन्स क्लब ब्यावर क्लासिक को सेवा कार्यों मे अव्वल रहने पर लगातार तीसरे वर्ष प्रांत के सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड प्राप्त हुआ। साथ ही क्लब अध्यक्ष आशीष पाल पदावत को भी प्रांत के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार प्राप्त हुआ। रविवार को उदयपुर मे आयोजित प्रांतीय सम्मान समारोह में प्रांतपाल लायन डीएस चौधरी ने क्लब सदस्यों को यह अवार्ड प्रदान किया। 

लायन्स क्लब ब्यावर क्लासिक के सचिव जितेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रांत के लगभग 150 क्लबों द्वारा वर्षपर्यंत किए जाने वाले सेवाकार्यों एवं सामाजिक समरसता को बढ़ाने, बड़े स्तर पर रक्तदान करने, जरूरतमंद को ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाने, जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामाग्री एवं आवागमन के लिए साइकिलें उपलब्ध करवाने, नेत्रहीनों को छड़ी व सुनने में अक्षम को सुनने की मशीन उपलब्ध करवाने आदि सामाजिक कार्यों को देखते हुए क्लब को प्रांत का सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किया गया। क्लब अध्यक्ष आशीष पाल पदावत ने बताया गत वर्ष क्लब द्वारा 72 लोगों को ट्राई साईकिल, 50 लोगों को व्हील चेयर, 100 नेत्रहीनों को छड़ी, 200 मरीजों को सुनने की मशीन, 30 व्यक्तियों को केलिपर, 19 व्यक्तियों को जयपुर फुट, 30 व्यक्तियों को बैसाखी व सौ बुजुर्गों को उच्च गुणवत्ता की बैसाखी प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त क्लब सचिव जितेंद्र गर्ग को एक्सिलेंट सेक्रेटरी, अजय सर्राफ को डायबिटीज अवेयरनेस, कार्तिक झंवर को सेवा कार्यों व प्रवीण जैन को भ्रातृत्व वृद्धि के लिए सम्मानित किया गया।

News Source

Related posts

MXIII – G TV Box Android 5.1 1000M LAN – EU (2GB+8GB) BLACK only at Rs. 3000

Rakesh Jain

रैली व पोस्टर प्रतियोगिता से मतदान के लिए किया जागरूक

Beawar Plus

हृदय रोग विशेषज्ञ कल ब्यावर में

Beawar Plus