A to E Beawar News Latest

खजाने में तनख्वाह चुकाने का भी नहीं पैसा, लेकिन फिर भी करोड़ों की खरीद का सपना

नगर परिषद की साधारण सभा का आयोजन तीन फरवरी को होगा। नवगठित बोर्ड की दूसरी साधारण सभा में बजट पर चर्चा होगी। इसको सदन में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। नगर परिषद के खजाने में अब बजट की कमी है। कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य खर्च चुकाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। करोड़ों की खरीदारी करने के प्रस्ताव नगर परिषद ने तैयार किए है। इन पर तीन फरवरी को होने वाली साधारण सभा में मोहर लगनी है। साधारण सभा के एजेंडे में 14 प्रस्ताव शामिल किए गए है। नगर परिषद के नवगठित बोर्ड की दूसरी साधारण सभा की बैठक की तैयारियां शुरु हो गई है। साधारण सभा की बैठक में बजट पर चर्चा कर इसको स्वीकृति के लिए सदन में रखा जाएगा। बैठक में नगर परिषद के आय के स्रोत बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
नगर परिषद की साधारण के लिए जारी किए गए एजेंडे में दस नए ऑटो टीपर व पांच ट्रेक्टर ट्रॉली खरीदने के प्रस्ताव भी शामिल है। प्रस्ताव में एक जेसीबी, एक डम्पर, एक डम्पर प्लेसर, एक रिफयूस कोम्पेक्टर, दस ऑटो टीपर, पांच ट्रेक्टर-ट्रॉली, दो जीप खरीदने का प्रस्ताव भी सदन में रखा जाएगा। इसके अलावा 110 नए कचरा पात्र लाए जाने के प्रस्ताव भी शामिल है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

News Source

Related posts

कांग्रेस के टिकट दावेदाराें ने बताया वे क्याें जीतेंगे पार्षद का चुनाव

Beawar Plus

Chandan Shree Jewellers

Rakesh Jain

Mercury Smart Classes Beawar

Rakesh Jain