सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत बुधवार को कार्रवाई हुई। इस दौरान टीम ने विभिन्न स्थानों पर जांच-पड़ताल करते हुए 55 किलो से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स जब्त किए।
नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्रसिंह चांदावत के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक कैलाशचंद मीणा के सान्निध्य में शुरू हुए अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों, दुकानों तथा हाथ ठेले वालों के यहां कार्यवाहीं को अंजाम दिया गया। इस दौरान परिषद की टीम ने हलवाई गर्ली में स्थित एक विक्रेता के यहां से 22 किलो, तेजा चौक क्षेत्र से 6.5 किलो, सूरजपोल गेट बाहर से 23 किलो सहित अन्य स्थानों से करीब 55 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स जब्त किए। इस दौरान टीम के सदस्यों ने संबंधित व्यापारियों को हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स बेचते हुए तथा उपयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। परिषद टीम की ओर से की गई कार्यवाही के बाद सब्जी, फल तथा अन्य खाद्य सामग्री बेचने वालों में हडकंप मच गया। स्वास्थ्य निरीक्षक केसी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। परिषद आयुक्त के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में उक्त अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान कई दुकानों तथा हाथ ठेले वाले से प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स को जब्त करते हुए उन्हें पाबंद किया गया है। मीणा ने बताया कि उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।