शहर में 110 करोड़ रुपए के सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए कंपनी द्वारा लाइन बिछाने के दौरान जहां सड़क क्षतिग्रस्त हुई वहां फिलहाल चारदीवारी क्षेत्र में पेचवर्क कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके बाद कंपनी मुख्य लाइन को जोड़ने का काम करेगी।
कंपनी प्रतिनिधि विवेक सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत कोई भी नया काम शुरू करने से पहले पेचवर्क कराया गया है। इससे एक ओर कंपनी का बैकलॉग खत्म होगा तो दूसरी ओर लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। इसी निर्णय के तहत कंपनी की ओर से पिछले दिनों गीता भवन मार्ग पर शुरू की गई सड़क को आगे बढ़ाते हुए रामदेव मंदिर तक बनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत फिलहाल दूसरे चरण में सांई मंदिर तक सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में जहां भी पेचवर्क होने है और यदि वे कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त होने से हुए हैं तो वहां प्राथमिकता के साथ पेचवर्क कराए जाएंगे। प्रोजेक्ट हेड विवेक सिंह ने बताया कि मेवाड़ी गेट बाहर सब्जी मंडी रोड पर पेचवर्क का काम शुरू कराया जाएगा। हालांकि चारदीवारी की बात करें तो नेहरू गेट बाहर जो पेचवर्क अधूरा था उसे भी बुधवार को शुरू करा दिया गया। इसी प्रकार विक्रांत होटल के पास में भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन में भी शेष पेचवर्क कार्य भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही कंपनी की ओर मुख्य लाइन को चैंबर से जोड़ने का काम शुरू होगा। प्रोजेक्ट की बात करें तो अब तक कंपनी शहर में करीब 92 किलोमीटर लाइन बिछा चुकी है। पेचवर्क कार्य पूरा होने के बाद ही कंपनी शेष बचे क्षेत्रों में लाइन बिछाने का काम शुरू करेगी।