A to E Beawar News Latest

संघ ने निकाला शांति वरघोड़ा

 जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ की ओर से हेमलता म.सा की निश्रा में चल रहे भव्य सुमंगल वर्षावास के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। रविवार को साध्वीवर्या ने शांति वरघोड़ा निकाला, जिसमें भगवान शांतिनाथ भागवान की सवारी निकाली व साथ में शासनमाता, दादागुरूदेव व सौम्यमूरती तन में व्याधि मन में समाधि विचक्षणश्रीजी म.सा. की अलग-अलग रथ यात्रा निकाली गई।

मंत्री महेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर पूरे रास्ते शांति धारा की गई और संघ की श्राविकाएं अपने हाथों में कलश लेकर वरघोड़े को शोभायमान किया। संघ के पुरूषों, महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई बिजयनगर रोड स्थित दादावाड़ी पहुंचा। वहां नवकारसी के बाद पार्श्व पद्मावती महापूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद दोनों मूर्तिपूजक संघ (श्री जैन श्वैतांबर खरतरगच्छ संघ व तपागच्छ संघ) का स्वामीवात्सल्य किया गया। इस अवसर पर कमला देवी, मनीष भंडारी, संघ के अध्यक्ष सतीश मेड़तवाल आदि उपस्थित थे।

News Source

Related posts

स्किल इंडिया प्रोग्राम से बढ़े युवाओं में रोजगार के अवसर

Beawar Plus

आज से शुरू होगी कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा

Beawar Plus

गांव में बिजली पहुंची या नहीं, पोस्टमैन पहुंचाएगा खबर

Beawar Plus