A to E Beawar News Latest

क्रिकेट प्रतियोगिता में शेरगढ़ टीम रही विजेता

राजस्थान रायका समाज शेरगढ़ की अाेर से तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता रही नागराज क्लब शेरगढ़ की टीम काे 21000 रुपए एवं उपविजेता रही शिव शक्ति क्लब भैरू खेड़ा की टीम को 11000 का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अमान रायका, रामा रायका, रतना राम, रामजी, रामनिवास, हनुमान, भरत, पुखराज, आदम काठात समाजसेवी द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। इस दौरान मदन, मुकेश, हनुमान राम गणपत, प्रेम राज, शिवराज, प्रकाश मायला, सुरेश एवं समस्त युवा पार्टी के संगठन द्वारा युवा पार्टी क्रिकेट प्रतियोगिता में विशेष सहयोग किया।

News Source

Related posts

Jeans Collection Beawar

Rakesh Jain

महात्मा गांधी सर्किल पर होगा ध्वजारोहण

Beawar Plus

सिंघवी कटपीस Beawar

Rakesh Jain