A to E Beawar News Latest

सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम का प्रदर्शन हाेगा

स्वतंत्रता दिवस मनाने काे लेकर उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य समारोह के दौरान ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, परेड, देश भक्ति परक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मुख्य समारोह के दौरान व्यवस्था बनाए रखने, पेयजल आपूर्ति, स्कूलों में मिठाई वितरण, उपखंड स्तर पर पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। सभी कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। इस दौरान प्रधान नारायण सिंह रावत चिकित्सक जीपी सिंह मुकेश कलवार, श्रवण कुमार वर्मा, घनश्याम सेन, डॉ राहुल दत्त, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं निजी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।

News Source

Related posts

Star and Shine

Beawar Plus

क्या होगा हमारे ब्यावर का, सब खेल है चुग्गा-पानी का

Rakesh Jain

बच्चों ने बनाए राज्यों के मॉडल

Beawar Plus