A to E Beawar News Latest

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मासिक सेवा कार्य का शुभारंभ


तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मासिक सेवा कार्य का शुभारंभ सोमवार को जैन दादा बाड़ी बिजयनगर रोड स्थित पक्षी धाम पर कबूतरों को मक्की डालकर किया गया। इसी क्रम को हर माह एक नई सेवा का कार्य कर समाज ओर शहर के लिए परिषद का योगदान भविष्य में पूरे वर्ष जारी रहेगा। युवक परिषद के मंत्री जयेश सुतलिया ने बताया कि पूरे वर्ष अलग-अलग हर माह सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा कार्य में अध्यक्ष पंकज भटेवरा, मंत्री जयेश सुतलिया, मनीष रांका, राजेश मेहता आदि ने सेवाएं दी। 

News Source

Related posts

मार्च में गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, पारा 40 डिग्री पर पहुंचा

Beawar Plus

Diwali Offer at Kamal Chasma Ghar

Rakesh Jain

दादी धाम में वार्षिकोत्सव शुक्रवार से

Rakesh Jain