तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मासिक सेवा कार्य का शुभारंभ सोमवार को जैन दादा बाड़ी बिजयनगर रोड स्थित पक्षी धाम पर कबूतरों को मक्की डालकर किया गया। इसी क्रम को हर माह एक नई सेवा का कार्य कर समाज ओर शहर के लिए परिषद का योगदान भविष्य में पूरे वर्ष जारी रहेगा। युवक परिषद के मंत्री जयेश सुतलिया ने बताया कि पूरे वर्ष अलग-अलग हर माह सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा कार्य में अध्यक्ष पंकज भटेवरा, मंत्री जयेश सुतलिया, मनीष रांका, राजेश मेहता आदि ने सेवाएं दी।
previous post