A to E Beawar News Latest

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मासिक सेवा कार्य का शुभारंभ


तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मासिक सेवा कार्य का शुभारंभ सोमवार को जैन दादा बाड़ी बिजयनगर रोड स्थित पक्षी धाम पर कबूतरों को मक्की डालकर किया गया। इसी क्रम को हर माह एक नई सेवा का कार्य कर समाज ओर शहर के लिए परिषद का योगदान भविष्य में पूरे वर्ष जारी रहेगा। युवक परिषद के मंत्री जयेश सुतलिया ने बताया कि पूरे वर्ष अलग-अलग हर माह सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा कार्य में अध्यक्ष पंकज भटेवरा, मंत्री जयेश सुतलिया, मनीष रांका, राजेश मेहता आदि ने सेवाएं दी। 

News Source

Related posts

गैस एजेंसी व राशन डीलर्स ने भी किया जागरूक

Beawar Plus

ग्रामीण क्षेत्र में दौडेग़ी 450 बसें, मिलेगी सुविधा, आवागमन होगा सुगम

Beawar Plus

Classic Leather Shoe Beawar

Rakesh Jain