A to E Beawar News Latest

शहर के चांग गेट से पांच बत्ती तक डिवाइडर हटेगा, रेलिंग नहीं लगेगी

शहर के चांग गेट से पांच बत्ती तक डिवाइडर हटेगा, रेलिंग नहीं लगेगी

चांगगेट से पांचबत्ती तक बनने वाली सीवरेज सड़क को साढ़े चार मीटर तक बनाने पर क्षेत्रीय पार्षद विजेंद्र प्रजापति की आपत्ति के बाद सोमवार को नगर परिषद आयुक्त राजेंद्र सिंह चांदावत माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने पार्षद के साथ सीवरेज टीम को मौके पर ले जाकर बन रही सड़क से व्यापारियों और आम नागरिकों को होने वाली असुविधा से अवगत करवाया। 

मौके पर ही आयुक्त राजेन्द्र सिंह चांदावत ने सीवरेज के सहायक अभियन्ता ओमप्रकाश चौधरी को निर्देश दिया कि सड़क को नाली से नाली तक बनाया जाये तथा डिवाइडर को तोड़ते हुए पूरी सड़क को समतल बनाया जाये। पार्षद प्रजापति ने डिवाइडर के मध्य रैलिंग लगाने को औचित्यहीन बताते हुए आयुक्त से मांग की कि सड़क को दो भागों में विभक्त करने के लिए डिवाइडर बनाया गया था लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बन गया है। यदि रेलिंग लगा दी गयी तो डिवाइडर हटाने का कोई मतलब ही नहीं रहेगा। रेलिंग लगाने से यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा तथा लगायी जाने वाली रेलिंग डिवाइडर का काम करेगी अाैर वेंडर अतिक्रमी रेलिंग की आड़ में अपने सब्जी के ठेले खड़े करेंगे, दुपहिया वाहन भी खड़े हाेंगे। आयुक्त ने इस मांग पर स्पष्ट कहा कि कुछ माह रेलिंग रहित मध्य सड़क का प्रयोग करेंगे यदि व्यवस्था सुचारू रहती हे तो रेलिंग नहीं लगायी जायेगी।

News Source

Related posts

Khandelwal Optics Beawar

Rakesh Jain

KM Electronics Beawar

Rakesh Jain

Ganpati Pratham Garments

Beawar Plus