A to E Beawar News Latest

ब्यावर के अशोका पैलेस में रू-ब-रू कार्यक्रम 16 को

दैनिक भास्कर जनसरोकारों से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक रूबरू कार्यक्रम 16 सितंबर से आरंभ करने जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के सबसे बड़े कस्बे ब्यावर से की जा रही है। ब्यावर में 16 सितंबर की शाम 4 बजे सेंदड़ा रोड स्थित अशोका पैलेस से इसकी शुरुआत की जाएगी। नगर परिषद के वार्ड संख्या 25, 26, 27, 28, 29 और 30 के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इसमें आ सकते हैं।

रूबरू अाम लोगों से जुड़े विभागों के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों को एक ही स्थान पर एकत्रित करने का एक महत्त्वपूर्ण और कामयाब मंच रहा है। दैनिक भास्कर के इस लोकप्रिय कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और अधिकारी व जनप्रतिनिधि उनका समाधान करते हैं।

News Source

Related posts

श्री सीमेंट ने जीती टेबल टेनिस व कैरम की ट्राॅफी

Beawar Plus

Brothers Choice – The Beginning of Style

Rakesh Jain

न जाने कब होंगे घरोंदों का सपना साकार

Beawar Plus