A to E Beawar News Latest

ब्यावर के अशोका पैलेस में रू-ब-रू कार्यक्रम 16 को

दैनिक भास्कर जनसरोकारों से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक रूबरू कार्यक्रम 16 सितंबर से आरंभ करने जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के सबसे बड़े कस्बे ब्यावर से की जा रही है। ब्यावर में 16 सितंबर की शाम 4 बजे सेंदड़ा रोड स्थित अशोका पैलेस से इसकी शुरुआत की जाएगी। नगर परिषद के वार्ड संख्या 25, 26, 27, 28, 29 और 30 के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इसमें आ सकते हैं।

रूबरू अाम लोगों से जुड़े विभागों के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों को एक ही स्थान पर एकत्रित करने का एक महत्त्वपूर्ण और कामयाब मंच रहा है। दैनिक भास्कर के इस लोकप्रिय कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और अधिकारी व जनप्रतिनिधि उनका समाधान करते हैं।

News Source

Related posts

डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर

Beawar Plus

भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति ने 50 प्रकरण निस्तारित

Rakesh Jain

Sameer D. J. Sound Beawar

Rakesh Jain