राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिजयनगर द्वारा मंगलवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया। संचलन में कदमताल कर रहे स्वयंसेवकों में सामाजिक समरसता की झलक ने न केवल लोगों को अभिभूत किया बल्कि समरसता के इस अनूठे दृश्य को देख जगह-जगह शहरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया।
पथ संचलन संत कंवर राम धर्मशाला से घोषवादन के साथ प्रारंभ हुआ जो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सथाना बाजार, विवेकानंद सर्किल, रेलवे स्टेशन तिराहे, रेलवे फाटक, राजनगर, केकड़ी तिराहा, महावीर भवन गली, शिव मंदिर, बापू बाजार, स्थानक गली, सब्जी मण्डी, बालाजी मंदिर, मील चौक, गौरव पथ, गणेश मंदिर, कृषि मण्डी चौराहा, भंवर बाड़ी, पटवार घर, ब्यावर रोड़, पीपली चौराहा, बजरंगी चौराहा, जामोला फैक्ट्री गली हाेता हुआ पुन: संत कंवर राम धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
संचलन के दौरान घोषवादन के साथ स्वयंसेवकों द्वारा वाद्य यंत्रों की गजब की जुगलबंदी कर निकाली जा रही राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत स्वरलहरियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। संचलन के पश्चात संघ के विजयदशमी उत्सव में अजमेर विभाग के सेवा प्रमुख मिटठ्न जांगिड़ ने बौद्धिक प्रदान करते हुए कहा कि विश्व समुदाय आज किसी भी योजना से पहले संघ की प्रतिक्रिया का चिंतन करता है। यह आज संघ की वैश्विक प्रमाणिकता का प्रमाण है। इससे पूर्व विभिन्न शस्त्रों का पूजन कर धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया। खण्ड संघ चालक निर्मल बाफणा ने संचलन के दौरान विभिन्न इंतजामों में सहयोग करने पर पुलिस व पालिका प्रशासन एवं आयोजन स्थल के लिए आभार प्रदर्शन किया। पथ संचलन का शहरवासियों ने जगह-जगह पर स्वागत किया। नतीजतन शहर कई मुख्य सड़कों पर फूल बिछ गए। कई जगह सतरंगी रंगोलियां अादि सजाई गई।