A to E Beawar News Latest

वर्द्धमान काॅलेज की छात्रा ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से महिला वर्ग के लिए दयानंद महाविद्यालय अजमेर में आयोजित की जा रही अन्तर महाविद्यालय 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में वर्द्धमान कॉलेज की छात्रा अफसाना बानो ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। शारीरिक प्रशिक्षिका सुमन रावत के नेतृत्व में छात्रा अफसाना बानो ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय व शहर का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त अन्तर विश्वविद्यालय महिला हाॅकी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने हेतु छात्रा चंचल जूनवाल व अफसाना बानो का चयन हुआ है। प्राचार्य आर.सी.लोढ़ा ने खेल प्रशिक्षिका सुमन रावत सहित चयनित व विजयी छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

News Source

Related posts

Modicare with World Class Products

Rakesh Jain

आभा लेडीज टेलर्स Beawar

Rakesh Jain

Krishna Medicals Beawar

Rakesh Jain