A to E Beawar News Latest

घोष की धुन पर स्वयंसेवकों का कदमताल

घोष की धुन पर स्वयंसेवकों का कदमताल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से दशहरे के अवसर पर शुक्रवार को निकाले गए पथ संचलन का जामा मस्जिद के सामने मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर शहर में गंगा जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली। स्वयं सेवकों ने घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासन का संदेश दिया।

आरएसएस का विजय शक्ति द्विवेणी पथ संचलन का एक साथ आरंभ ठीक 3 बजे हुआ। सुभाष उद्यान से प्रारंभ हुअा पथ संचलन भारत माता सर्किल, सुनारान चौपड़, पीपलिया चौराहा, सनातन स्कूल चौराहा, मालियान चौपड़ विश्वकर्मा मंदिर, मुंह बोले महादेव मंदिर, चंदू चौराहा, पीपली चौराहा, गीता भवन मार्ग, साईं मंदिर, भैरू मंदिर, चमन चौराहा, गोकुलम गार्डन, सनातन स्कूल चौराहा, लौहारान चाैपड़, माहेश्वरी भवन होता हुआ ठीक 3 बजकर 36 मिनट पर चांगगेट पहुंचा। इसी प्रकार पटेल स्कूल से रवाना होने वाला ऐतिहासिक पथ संचलन नगर परिषद मार्ग, पंडित मार्केट चौराहा, जामा मस्जिद, लौहारान चौपड़, भारत माता सर्किल, महादेव जी की छत्री, फतेहपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट, रॉयल टॉकिज, भगत चौराहा, सहकार मार्केट, चंपानगर गली नंबर 2, चौहान डेंटल, शनि मंदिर, कंचन पेट्रोल पंप, गुरु गोविंद सिंह सर्किल, बीएल टॉवर, शांति टॉवर होते हुए ठीक 3 बजकर 36 मिनट पर चांगगेट पहुंचा। जहां दोनों पथ संचलन का संगम हुआ। जहां से पथ संचलन नीमड़ी वाले बालाजी, बाल मंदिर स्कूल, गंगा मैया मंदिर, शनि मंदिर होते हुए ठीक 3 बजकर 48 मिनट पर एसडी गर्वमेंट कॉलेज के मैदान में पहुंचे।

इससे पहले पथ संचलन के अभ्यास के दौरान बनी तनाव की स्थिति के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद रहा। पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी के निर्देशन में सिटी थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप डारा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। एहतियात के तौर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस की सशस्त्र बटालियन और लौहारान चाैपड़ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

ब्यावर. आरएसएस के विजय शक्ति द्विवेणी पथ संचलन का चांगगेट पर हुए संगम का नजारा।

छलका सौहार्द और भाईचारा

शुक्रवार को पटेल स्कूल से प्रारंभ होकर पथ संचलन ठीक 3 बजकर 5 मिनट पर जामा मस्जिद के सामने पहुंचा। जहां औकाफ कमेटी जामा मस्जिद की जानिब से मुस्लिम समुदाय ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके अलावा भी पथ संचलन का अंबेडकर सर्किल पर राष्ट्रीय अंबेडकर सेना और राष्ट्रीय शोषित परिषद द्वारा, चांगगेट से जय मंदिर के बीच नरेंद्र मोदी विचार मंच, सिंधु सेवा समिति समेत कई संगठनों ने कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

News Source

Related posts

Shree Balaji Travels Beawar

Rakesh Jain

पानी का बड़ा स्रोत रहा है ब्यावर का फूलसागर बड़ा इतना 147 साल में भरा सिर्फ चार बार

Beawar Plus

Vinayak CCTV Camera Beawar

Rakesh Jain