A to E Beawar News Latest

ब्यावर में महिलाओं ने किया पुरुषों की तुलना में 3.43 प्रतिशत अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 3.43 प्रतिशत अधिक मतदान किया। कुल 247855 में से 162097 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 65.40 प्रतिशत रहा। इसमें पुरुषों ने 63.70 तो महिलाओं ने 67.13 प्रतिशत मतदान किया। मतदानल के अगले दिन चाय की थड़ी हो या फिर गली-मोहल्ले के चौराहे सभी जगह एक ही चर्चा थी कि इस बार परिणाम क्या रहेगा। अस्तित्व में आने के बाद राजसमंद लोकसभा सीट पर एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की है।  News Source

Related posts

The Choice Jewellers Beawar

Rakesh Jain

Ganpati Bakery & Fast Food Beawar

Rakesh Jain

डीएफसी ट्रेक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छह मोनो पोल लगाकर करेंगे ऊंचा

Beawar Plus