A to E Beawar News Latest

शहर में 11 से 13 अक्टूबर को होगी फोगिंग

शहर में 11 से 13 अक्टूबर को होगी फोगिंग

नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।

नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 01 अक्टूबर से 26 नवम्बर 2018 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।

इसी क्रम में 11 से 13 अक्टूबर को वार्ड संख्या 4 से 7 में आने वाले क्षेत्रा में रेल्वे स्टेशन माल गोदाम मार्ग, चम्पानगर, एन्थोनी नगर, ब्यावर क्लब, लेबर कॉलोनी, सांसी कंजर बस्ती, रल्वे लेबर कॉलोनी, कच्छावा कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, अम्बिका कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, रेल्वे फाटक बाहर, एडवर्ड मील, राठी गार्डन, नाथू का बाड़िया, श्याम कॉलोनी, गहलोत कॉलोनी, किशनगंज, चांग चितार रोड़, महावीरगंज , श्यामजी कृष्णा वर्मा मार्ग, सेन्दड़ा मार्ग, सिटी सिनेमा आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद के हरिराम लक्खन के सुपरविजन में कर्मचारी फोगिंग कार्य करेंगे। साथ ही फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी |

News Source

Related posts

33 साल बाद फिर नजर आएगा नेहरू गेट, चार लाख रुपए का बजट मंजूर

Beawar Plus

कागजों में काम कर रहे डॉक्टर

Rakesh Jain

Technic-Q Computers Beawar

Rakesh Jain